गोवा, भारत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को गोवा के तट पर स्थित भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत पर सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दिवाली मनाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने आईएनएस विक्रांत की जमकर सराहना की और कहा कि इसके नाम भर से पाकिस्तान की “रातों की नींद उड़ गई थी।”
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, “The fear generated by the Indian Navy, the extraordinary skill displayed by the Indian Air Force, the bravery of the Indian Army, and the tremendous coordination among the three forces compelled Pakistan to surrender so quickly during… pic.twitter.com/Jm71ItblwT
— ANI (@ANI) October 20, 2025
पीएम मोदी ने कहा, “हमने कुछ महीने पहले देखा कि कैसे सिर्फ विक्रांत के नाम ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी थी।” उन्होंने सशस्त्र बलों को नमन किया और जवानों के साथ दिवाली मनाने पर खुशी जाहिर की। प्रधानमंत्री ने कहा, “आज एक तरफ मेरे सामने असीम आकाश है, तो दूसरी तरफ विशाल INS विक्रांत है, जो असीम शक्ति का प्रतीक है। समुद्र की लहरों पर सूरज की किरणें ठीक वैसे ही चमक रही हैं, जैसे हमारे वीर सैनिकों द्वारा जलाए गए दीप।”
प्रधानमंत्री ने सेना, नौसेना और वायुसेना के तालमेल की भी तारीफ की और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इसी एकजुटता ने पाकिस्तान को जल्दी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा, “जब दुश्मन सामने हो और युद्ध का खतरा हो, तब वही जीतता है जो अपने बलबूते लड़ने की ताकत रखता है।”
पीएम मोदी ने जवानों को अपना परिवार बताया और कहा कि दिवाली हमेशा परिवार के साथ मनानी चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं भी यहां अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहा हूं। यह दिवाली मेरे लिए खास है।”
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 7 मई को की थी, जब पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान गई थी। यह ऑपरेशन पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचे को तबाह करने के लिए शुरू किया गया था, जो बाद में एक बड़े सैन्य संघर्ष में बदल गया। पाकिस्तान की ओर से भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया था, जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस, रडार सिस्टम, कमांड सेंटर्स, हैंगर और रनवे तबाह कर दिए।
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के अनुसार, इस ऑपरेशन के दौरान भारत ने पाकिस्तान के कम से कम पांच लड़ाकू विमान मार गिराए।