Rahul गांधी का जूते पहनकर श्रद्धांजलि देना ‘संस्कृति के खिलाफ’: MP सीएम मोहन यादव का बयान
By : dineshakula, Last Updated : June 3, 2025 | 4:45 pm

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस हरकत पर आपत्ति जताई, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री और अपनी दादी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते समय जूते पहने नजर आए।
मंगलवार को भोपाल दौरे पर आए राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय के सामने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। इस दौरान वे जूते पहने हुए थे, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “विपक्ष के नेता हमारे राज्य में आए हैं, उन्हें आना चाहिए, यह लोकतंत्र है। लेकिन जब उन्होंने अपनी दादी जी को श्रद्धांजलि दी, तब जूते नहीं उतारे। यह मुझे ठीक नहीं लगा। यह हमारे संस्कारों के खिलाफ है। उन्हें इसका ध्यान रखना चाहिए।”
हालांकि सीएम यादव ने यह भी जोड़ा कि “हम सभी अपनी संस्कृति को लेकर संवेदनशील हैं, भावनाएं होती हैं। लेकिन कोई बात नहीं, वे हमारे राज्य में आए हैं, लोकतंत्र में सभी दलों के नेताओं को काम के लिए आना ही चाहिए।”
राहुल गांधी इन दिनों दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। इस दौरान वे ‘संगठन सृजन अभियान’ की शुरुआत करेंगे, जो पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की पहल है।
उनकी यह यात्रा साल 2028 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi जी ने भोपाल में देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित की। #संगठन_सृजन_अभियान pic.twitter.com/936bnD9fpD
— MP Congress (@INCMP) June 3, 2025