22 मिनट में दुश्मन ने टेके घुटने: PM मोदी का ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान

हमने दुनिया को दिखा दिया है कि आतंकवाद फैलाने वालों के लिए अब कोई भी जगह सुरक्षित नहीं। भारतीयों का खून बहाने वालों को भारत बख्शता नहीं है।

  • Written By:
  • Publish Date - June 24, 2025 / 04:45 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi)  ने मंगलवार को दिल्ली में श्रीनारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक बातचीत की 100वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अब दुश्मनों को सिर्फ चेतावनी नहीं देता, जवाब भी देता है। ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों से 22 मिनट में दुश्मनों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत राष्ट्रहित में जो जरूरी है, वही करता है। हमने दुनिया को दिखा दिया है कि आतंकवाद फैलाने वालों के लिए अब कोई भी जगह सुरक्षित नहीं। भारतीयों का खून बहाने वालों को भारत बख्शता नहीं है।

उन्होंने कहा कि भारत तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। हाल के वर्षों में हमने विदेशों पर रक्षा क्षेत्र की निर्भरता घटाई है और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ी छलांग लगाई है। ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों का दम ऑपरेशन सिंदूर में साफ नजर आया।

प्रधानमंत्री ने श्रीनारायण गुरु की शिक्षाओं का भी स्मरण किया और कहा कि उनके सिद्धांत आज भी देश को दिशा दे रहे हैं। सरकार ‘शिवगिरी सर्कल’ के जरिए उनके तीर्थ स्थलों को जोड़ रही है, ताकि युवा पीढ़ी भी उनके विचारों से जुड़ सके।

पीएम मोदी ने कहा, “हम सबको मिलकर विकसित भारत का सपना पूरा करना है और इसमें श्रीनारायण गुरु का आशीर्वाद हमारे साथ है।”