जब खुद ढोल बजाने लगे पीएम मोदी… नामीबिया पहुंचे प्रधानमंत्री का पारंपरिक डांस से स्वागत

इस दौरान, पीएम मोदी नामीबियाई राष्ट्रपति नेटुम्बो नंडी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की नामीबिया की पहली यात्रा है, और भारत से किसी प्रधानमंत्री की यह तीसरी यात्रा है।

  • Written By:
  • Publish Date - July 9, 2025 / 01:12 PM IST

PM Modi Drums: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार, 9 जुलाई को नामीबिया पहुंचे। यहां उनका पारंपरिक डांस और ढोल के साथ भव्य स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री मोदी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने नामीबियाई पारंपरिक ढोलक बजाकर स्वागत का आनंद लिया। इस दौरान, पीएम मोदी नामीबियाई राष्ट्रपति नेटुम्बो नंडी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की नामीबिया की पहली यात्रा है, और भारत से किसी प्रधानमंत्री की यह तीसरी यात्रा है।

प्रधानमंत्री मोदी का नामीबिया यात्रा, राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के निमंत्रण पर हो रही है। इस यात्रा के दौरान, मोदी राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और दिवंगत डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जो नामीबिया के संस्थापक जनक और पहले राष्ट्रपति थे। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी के नामीबिया की संसद को संबोधित करने की संभावना भी जताई जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा, भारत और नामीबिया के बीच गहरे और ऐतिहासिक संबंधों को उजागर करती है।

यात्रा का अंतिम पड़ाव:
पीएम मोदी ने ब्राजील में अपनी दो दिवसीय यात्रा के बाद नामीबिया का दौरा किया। ब्राजील में उन्होंने 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को ‘द ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया।

नामीबिया पीएम मोदी की पांच देशों की यात्रा का अंतिम पड़ाव है, जिसमें पहले घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, और ब्राजील की यात्रा शामिल थी।