बीजापुर। 2 हजार के नोट (2000 notes) बंद हाेने के बाद माओवादी संगठन में खलबली मची हुई है। बीजापुर एक माओवादी संगठन के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। जिले के बीजापुर थाना (Bijapur Police Station) क्षेत्र के महादेव घाट पर जिला बल और डीआरजी की संयुक्त टीम ने माओवादी सदस्य को धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान होंडा साइन मोटरसाइकिल से दो लोग आते दिखे। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 2000-2000 हजार के नोटों से भरा बैग मिला। कुल 6 लाख रुपए के मूल्य के मिले। पकड़े गए माओवादी संगठन के सदस्य गजेंद्र मांडवी और लक्ष्मण कुंजाम हैं। इनके पास से माओवादी संगठन के पर्चे भी बरामद किए गए। पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह रकम रकम प्लाटून नम्बर 10 के कमांडर मल्लेश द्वारा 2000 के नोट बंद होने से 08 लाख रूपये देकर अपने पहचान वालों के अलग-अलग खातों में जमा करने दिया गया था।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : चंदेल ने कहा-जलाशय खाली कराने वाले अधिकारी का निलंबन पर्याप्त नहीं