भिलाई में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग

छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नगरी भिलाई (Bhilai) की एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग (Fire in chemical factory) ने विकराल रूप ले लिया है।

  • Written By:
  • Updated On - April 1, 2024 / 10:29 PM IST

भिलाई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नगरी भिलाई (Bhilai) की एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग (Fire in chemical factory) ने विकराल रूप ले लिया है। इस आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। कई दमकल गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हुई है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम को इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री के टैंकर में अचानक आग लग गई। टैंकर में लगी आग धीरे-धीरे बढ़ती गई और वह पूरी फैक्ट्री में फैल गई। इस दौरान कई धमाके होने की बात भी कही गई। यह आग लगातार बढ़ती जा रही है।

बताया गया है कि आग के बढ़ने के साथ वहां भगदड़ मच गई और जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसके आसपास की फैक्ट्री में भी कर्मचारी दहशत में हैं।

पुलिस और प्रशासन द्वारा कई इलाकों को खाली कराया जा रहा है। आग को काफी दूर से ही देखा जा रहा है। आग बुझाने में कई टीम जुटी हुई है।