Jashpur : अपराध नियंत्रण को लेकर SP शशिमोहन सिंह Action मोड में! मातहतों को दिए ‘रोकने’ के लिए सख्त हिदायत

सबसे तेज तर्रार आईपीएस में शुमार जशपुर जिले के एसपी शशिमोहन सिंह (SP Shashimohan Singh) अपराध नियंत्रण को लेकर एक्शन मोड में आ गए हैं।

  • Written By:
  • Updated On - March 10, 2024 / 10:09 PM IST

जशपुर। सबसे तेज तर्रार आईपीएस में शुमार जशपुर जिले के एसपी शशिमोहन सिंह (SP Shashimohan Singh) अपराध नियंत्रण (Crime control) को लेकर एक्शन मोड में आ गए हैं। वैसे जब से इन्होंने जिले में एसपी का पदभार ग्रहण किया है, तब से अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगा दिए। यह इसलिए भी है कि वे किसी भी इनपुट पर काम करने के लिए जिले के थाना प्रभारी और अफसरों को निर्देश दिए। इसमें वे किसी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करते हैं। अभी हाल ही में इन्होंने परसाबहार थाना के तुंबा जंगल में जुए के फड़ को बंद कराने में नाकाम थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था। वहीं उनकी शैली से जनता में पुलिस के प्रति नजरिया भी बदला है। वे तत्काल कार्रवाई करने में विश्वास करते हैं। साथ ही पनपने वाले हर अपराध के तत्वों को उनके सक्रिय होने से पहले ही नियंत्रण पाने की प्लानिंग पर काम करते हैं आए हैं। बरहाल आज कुछ इसी अंदाज में एसपी शशि मोहन सिंह ने अपने मातहतों को चेतावनी दी है कि हर हाल में अपराध को रोका जाए। और इसमें लापरवाही बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

ये बिंदु उनके अपराध समीक्षा की बैठक में प्रमुख बिंदु रहे

⏺️ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशिमोहन सिंह (IPS) के द्वारा अपराध समीक्षा बैठक लिया गया,

⏺️ गुंडागर्दी, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ तस्करी, जुआ सट्टा, पशु तस्करी पर पूर्णतः लगाम लगाने के दिए निर्देश,

⏺️ बैठक में एस.डी.ओ.पी. एवं थाना/चौकी प्रभारियों को लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग के निराकरण एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी लगाम लगाने के दिये निर्देश,

⏺️ लगातार क्राईम किया तो गुंडा, निगरानी बदमाश की श्रेणी में नाम होगा शामिल,

⏺️ कम्यूनिटी पुलिसिंग पर जोर दिया गया,

⏺️ जिले में संचालित ”नोनी रक्षा रथ“ के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायत पर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिष्चित् करें,

⏺️ आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इस पर विस्तृत चर्चा कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया,

⏺️ आगामी लोकसभा चुनाव हेतु जिले के सीमावर्ती राज्य के थाना प्रभारी/पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया,

⏺️ थाना/चौकी में रखे समस्त रजिस्टरों का संधारण करने हेतु निर्देशित किया गया,

⏺️ थाना/चौकी क्षेत्र के दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों की पहचानकर दुर्घटना में कमी लाने हेतु निर्देषित किया गया,

  • ➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर शशिमोहन सिंह (IPS) द्वारा के द्वारा पुलिस कार्यालय में क्राईम मीटिंग का आयोजन किया गया, उक्त मीटिंग में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी शामिल हुये। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित मर्ग, शिकायत, गुम इंसान की थाना/चौकीवार बारीकी से समीक्षा कर थाना प्रभारी एवं संबंधित एस.डी.ओ.पी. को शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिये गये।
  • ➡️आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती राज्य के थाना/पुलिस अधिकारियों से लगातार समन्वय स्थापित कर अपराध की रोकथाम, अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
  • ➡️जिले में लगातार अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। पुलिस द्वारा ऐसे लोगों की जानकारी एकत्र कर उन्हें गुंडा और निगरानी बदमाश की नई सूची में शामिल किया जायेगा। साथ ही पुराने निगरानी बदमाश की जानकारी एकत्र कर यदि वे अपराध से दूर हैं तो उन्हें नियमानुसार इस श्रेणी से बाहर करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️होली त्यौहार से पूर्व पुलिस टीम को अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउंड ओव्हर की कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही दो पहिया वाहन में तीन सवारी वाले चालकों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध एम.व्ही. एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

➡️बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों को तत्परतापूर्वक निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् लगातार कार्यक्रम कर जनता के मध्य जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने हेतु कहा गया। लंबित शिकायत जाॅंच में लगातार कार्यवाही कर समयसीमा के भीतर जाॅंच कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देषित किया गया। लंबित वारंट की तामीली अधिक से अधिक करने हेतु निर्देषित किया गया।

  • ➡️जिले में संचालित ”नोनी रक्षा रथ“ के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायत पर तत्काल थाना/चौकी प्रभारी द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करना सुनिष्चित् करेंगें। महिला संबंधी अपराधों को प्राथमिकता देकर त्वरित वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देषित किया गया।
  • ➡️जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में थाना/चैकी प्रभारियों द्वारा अच्छा कार्य किया गया है, उसे और बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया। रात्रि गस्त को प्रभावी बनावें जिससे की चोरी एवं अन्य घटनाओं में कमी आये। थाना/चैकी के विभिन्न दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में थाना प्रभारी अपने एस.डी.ओ.पी. के साथ मिलकर विजिट करें एवं दुर्घटना में कमी लाने हेतु आवष्यक कार्यवाही करने हेतु कहा गया।

➡️थाना/चैकी क्षेत्र में गष्त, पेट्रोलिंग के लिये फिक्स पाईंट निर्धारित कर कर्मचारियों को वायरलेस सेट एवं गष्त रजिस्टर देकर जवाबदारी तय कर कार्य लें। साईबर फ्राॅड से संबंधित मामलों में साईबर सेल को आवष्यक जानकारी समय पर उपलब्ध करावें।

➡️क्षेत्र में गुंडागर्दी, अवैध गांजा, शराब एवं मादक पदार्थ, जुआ, पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया साथ ही कफ सिरफ एवं प्रतिबंधित नषीला टेबलेट के मामले में ड्रग इंस्पेक्टर से समन्वय स्थापित कर आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया। थाना में कर्मचारियों का रोटेषन अनुसार ड्यूटी लगाने हेतु निर्देषित किया गया, जिससे कर्मचारियों में सामंजस्य बना रहे।

➡️बैठक में एसडीओपी जशपुर राजेश देवांगन, एसडीओपी कुनकुरी विनोद कुमार मंडावी, एस.डी.ओ.पी. बगीचा श्रीमती निमिषा पाण्डेय, एस.डी.ओ.पी. पत्थलगांव हरिश पाटिल, प्रषिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भानुप्रताप चंद्राकर एवं समस्त थाना/चैकी प्रभारी एवं रीडर मुकेश झा, कार्यालयीन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Jashpur : नशीली कफ सिरप की ‘तस्करी’ का भंडाफोड़! दो गिरफ्तार 201 कफ सिरप बरामद

यह भी पढ़ें :Jashpur : भाभी को कुल्हाड़ी से ‘उतारा’ मौत के घाट! आरोपी को पुलिस ने तत्काल धर दबोचा SP पुलिस टीम को देंगे ईनाम