उत्तर प्रदेश: आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी और पूर्वांचल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके वरिष्ठ नेता अनूप पांडेय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को संबोधित त्यागपत्र में अनूप पांडे ने पार्टी की नीतियों और भविष्य की दशा , दिशा को लेकर भारी असंतोष व्यक्त किया है।
अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार, उन्मूलन और लोकतांत्रिक उंगलियों के संरक्षण जैसी माहिती मुहिम को लेकर चलने वाली पार्टी आज तानाशाही, तुष्टिकरण और विखंडन के रास्ते पर चल पड़ी है। आम आदमी पार्टी को लेकर जिन लाखों युवाओं ने एक उज्जवल भारत का स्वप्न देखा था ।आज हताश और निराश हो चुके हैं। आज वह पार्टी की नीतियों को देखकर हताश हो चुके हैं। पार्टी में आम कार्यकर्ताओं को पूछने वाला कोई नहीं है जो चंद पदाधिकारी हैं वह तानाशाही पूर्ण रवैया और धन उगाही में लगे हैं। अन्ना आंदोलन से उपजी पार्टी आज हर कदम पर भ्रष्टाचार के दल-दल में फंसती हुई दिखाई दे रही है।यह
लाखों दिलों को तोड़ने वालाहै। ऐसे में पार्टी से जुड़े रहने का कोई औचित्य नहीं है।