रायपुर: छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक मानसूनी गतिविधियां जारी रहेंगी। मौसम विभाग (weather department) ने रविवार को महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा समेत 10 जिलों में अंधड़, बिजली गिरने और बादल गरजने का अलर्ट जारी किया है।
शनिवार को गरियाबंद में तेज आंधी-तूफान से अफरा-तफरी मच गई। दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक रुक-रुककर मूसलाधार बारिश हुई। शाम होते ही तेज अंधड़ चला, जिससे लोग परेशान हो गए। इस दौरान पुलिस जवान भी जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए।
रायपुर में शनिवार को अधिकतर समय तेज धूप रही, जिससे गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया। आज भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है, हालांकि बीच-बीच में हल्की बारिश या फुहारें हो सकती हैं।
प्रदेश में बीते 24 घंटे में खास बारिश नहीं हुई है। अब तक औसतन 1061.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बलरामपुर में सबसे ज्यादा 1472.9 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 55% ज्यादा है। वहीं बेमेतरा जिले में अब तक केवल 491.6 मिमी पानी गिरा है, जो सामान्य से 51% कम है। बस्तर, राजनांदगांव और रायगढ़ जैसे जिलों में बारिश सामान्य के आसपास रही है।
