India vs Australia, 2nd Test : पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर भारत पहली पारी में 21/0

By : dineshakula, Last Updated : February 17, 2023 | 5:26 pm

India vs Australia, 2nd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 263 रन ऑलआउट कर दिया था. जिसके बाद भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं. फिलहाल रोहित शर्मा (13) और केएल राहुल (4) क्रीज पर नाबाद हैं. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के लिए उसमान ख्वाजा (81) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (नाबाद 72) ने अच्छी पारियां खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार, जबकि रविंद्र जडेजा और अश्विन ने 3-3 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार की सुबह  को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.

इससे पहले अरुण जेटली स्टेडियम में यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले दिन 263 रनों पर अपनी पारी को समाप्त किया। गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 विकेट झटके। टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए थे। ब्रेक के बाद भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चकमा देते हुए पारी को समाप्त किया। ब्रेक से पहले कमिंस 23 रन पर और पीटर 36 रन पर बने हुए थे।

पीटर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, कमिंस चकमा खाते हुए गेंदबाज रविंद्र जडेजा के ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 59 गेंदों में 33 रन बनाए। ब्रेक के बाद जडेजा की फिरकी काम कर गई और उन्होंने कमिंस के बाद अगले बल्लेबाज टॉड मर्फी को अपना शिकार बनाया और क्लीन बोल्ड कर वापस पवेलियन भेज दिया।

मर्फी के बाद नाथन ल्योन क्रीज पर आए और पीटर के साथ पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन शमी ने नाथन की सोच को आगे नहीं बढ़ने दिया और 10 रन पर बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया। नाथन के बाद मैथ्यू कुहेनमन क्रीज पर आए। गेंदबाजों के आगे बल्लेबाज ढेर होते हुए दिख रहे थे और ऑस्ट्रेलिया ने यहां तक 9 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना लिए थे। यहां तक अश्विन, जडेजा और शमी ने 3-3 विकेट झटक लिए थे।

जडेजा ने अपने 21वें ओवर में पीटर को आउट किया, लेकिन यह बॉल नो गेंद करार दिया गया, जिससे बल्लेबाज को एक और मौका मिल गया। हालांकि, मोहम्मद शमी ने एक और विकेट झटका, जिसमें बल्लेबाज मैथ्यू को वापस पवेलियन भेज दिया। इस दौरान पीटर हैंडस्कॉम 142 गेंदों में 9 चौके की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम ने 78.4 ओवर में 263 रन बनाए और अपनी पारी को समाप्त किया।