हार्दिक पांड्या और महिका शर्मा की पोस्ट्स से डेटिंग की अटकलें तेज़

इस चर्चा की शुरुआत Reddit पर एक पोस्ट से हुई जिसमें हार्दिक और महिका की अलग-अलग जगहों की तस्वीरें शेयर की गईं।

  • Written By:
  • Publish Date - September 16, 2025 / 12:30 AM IST

नई दिल्ली: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। मॉडल और पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद हार्दिक का नाम पहले यूके बेस्ड सिंगर जैस्मिन वालिया से जोड़ा गया था। अब उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स के चलते एक नई अफवाह ने जोर पकड़ा है—कि वह मॉडल और एक्ट्रेस महिका शर्मा को डेट कर रहे हैं।

इस चर्चा की शुरुआत Reddit पर एक पोस्ट से हुई जिसमें हार्दिक और महिका की अलग-अलग जगहों की तस्वीरें शेयर की गईं। यूजर्स ने गौर किया कि कुछ फोटो में एक जैसी लोकेशन, कपड़े, और यहां तक कि हार्दिक की जर्सी संख्या 33 जैसी चीज़ें दिखाई दे रही हैं।

दोनों के इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करने और एक ही जैसे बाथरोब में अलग-अलग फोटो शेयर करने से भी अटकलों को बल मिला।

हाल ही में महिका शर्मा को दुबई में इंडिया-पाकिस्तान एशिया कप मैच में भारतीय टीम और कथित बॉयफ्रेंड हार्दिक का सपोर्ट करते हुए देखा गया।

एक Reddit यूजर ने लिखा, “मैं उन्हें फॉलो करता हूं और देखा है कि वो क्रिकेट से जुड़े कंटेंट पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। हार्दिक की पोस्ट्स पर भी उनके लाइक्स दिखे हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो रिलेशनशिप में हैं।”
वहीं एक अन्य यूजर ने दावा किया, “मेरा घर हार्दिक के कॉलोनी में है, और मैंने महिका को एक बार वहां से निकलते देखा है।”

इस बीच हार्दिक और नताशा की शादी 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। दोनों ने जुलाई 2024 में औपचारिक रूप से अलगाव की घोषणा की। हार्दिक ने बयान में कहा था, “चार साल साथ रहने के बाद हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। हमने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन अब ये हम दोनों के लिए सही रहेगा।”