भारतीय टीम को बदलाव के लिए रहना होगा तैयार : गावस्कर

गावस्कर ने कहा, मुझे लगता है कि दो साल बाद मुझे पूरा यकीन है कि बहुत सारे वरिष्ठ खिलाड़ी नहीं होंगे। मुझे बहुत आश्चर्य होगा। यदि वे हैं, तो यह शानदार है।

  • Written By:
  • Publish Date - June 12, 2023 / 12:17 PM IST

नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)| महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल (WTC) में ऑस्ट्रेलिया से भारत की 209 रन से पराजय के बाद कहा कि भारतीय टीम को भविष्य में बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, गावस्कर ने विश्वास जताया कि भारतीय टीम में महत्वपूर्ण बदलाव देखे जाने की संभावना है। उन्हें उम्मीद नहीं है कि दो साल बाद मौजूदा कई वरिष्ठ खिलाड़ी भारतीय टीम में रहेंगे।

गावस्कर ने कहा, मुझे लगता है कि दो साल बाद मुझे पूरा यकीन है कि बहुत सारे वरिष्ठ खिलाड़ी नहीं होंगे। मुझे बहुत आश्चर्य होगा। यदि वे हैं, तो यह शानदार है।

गावस्कर ने कहा, लेकिन, मुझे लगता है कि कहीं न कहीं आपको बदलाव के लिए तैयार रहना होगा, चाहे वह 20 ओवर का खेल हो, 50 ओवर का या फिर टेस्ट क्रिकेट। लेकिन यह होना ही है।

ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शानदार पहली पारी के शतकों ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट पर शुरू में ही मजबूत नियंत्रण दे दिया था। हालांकि भारत मैच को पांचवें दिन ले जाने में कामयाब रहा।

हार के साथ, भारत अब दोनों डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार चुका है।