लीड्स। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। भारत की दूसरी पारी में राहुल ने 137 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 364 रन बनाए और इंग्लैंड को 371 रन का टारगेट दिया।
इस शतक के साथ केएल राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में अपना तीसरा शतक पूरा किया। वह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट, रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड में बतौर ओपनर दो-दो टेस्ट शतक लगाए थे।
KL राहुल का यह टेस्ट करियर का नौवां शतक भी रहा और इससे उन्होंने भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपनी जगह और मजबूत कर ली है।
सुनील गावस्कर – 8 शतक
केएल राहुल – 5 शतक*
वीनू मांकड़ – 3 शतक
रवि शास्त्री – 3 शतक
वीरेंद्र सहवाग – 3 शतक
इसके अलावा, SENA (South Africa, England, New Zealand, Australia) देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले एशियाई ओपनर के तौर पर भी राहुल दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज सईद अनवर के 4 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
सुनील गावस्कर – 8 शतक
केएल राहुल – 5 शतक*
सईद अनवर – 4 शतक
केएल राहुल की यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया मील का पत्थर है और यह दिखाता है कि विदेशी धरती पर भी वह बड़े मुकाबलों में टीम के लिए निर्णायक पारी खेल सकते हैं।