मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Bollywood actor Saif Ali Khan) पर हुए हमले के मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में दर्ज एफआईआर से अब एक नया खुलासा हुआ है कि आरोपी ने एक करोड़ रुपये की मांग (The accused demanded Rs 1 crore) की थी। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली केयरटेकर महिला ने बताया कि वह पिछले 4 सालों से अभिनेता के घर पर काम कर रही है।
महिला ने पुलिस को बताया कि वह सैफ के छोटे बेटे की देखभाल करती है और रात में बच्चे को खाना खिलाकर सुला दिया था। रात करीब दो बजे एक आवाज से महिला की नींद खुली। वह उठकर बाथरूम की ओर गई, बाथरूम का दरवाजा खुला हुआ था और लाइट जल रही थी। पहले तो उसे लगा कि करीना कपूर अपने बच्चे से मिलने आई होंगी, लेकिन फिर उसे कुछ गड़बड़ महसूस हुआ। इसके बाद महिला ने बाथरूम के दरवाजे के पास जाकर देखा, तो एक अजनबी व्यक्ति बाथरूम से बाहर आकर छोटे बेटे के बिस्तर के पास जाने लगा। यह देखकर महिला घबराकर बच्चे के पास दौड़ी और उसने आरोपी से पूछा कि वह क्या चाहता है।
इस पर आरोपी ने चुप रहने की धमकी देते हुए कहा कि कोई आवाज नहीं। इसके बाद केयरटेकर महिला ने आरोपी से पूछा कि उसे क्या चाहिए, तो उसने कहा कि उसे पैसों की जरूरत है। इस पर महिला ने फिर पूछा कि कितने पैसे चाहिए?, तो आरोपी ने कहा कि एक करोड़ रुपये। आरोपी ने इसी दौरान केयरटेकर पर हमला करने की कोशिश की। उसने अपने बाएं हाथ में लकड़ी जैसा कोई सामान और दाहिने हाथ में एक लंबा, पतला हेक्सा ब्लेड ले रखा था। हमलावर ने महिला पर ब्लेड से हमला किया, जिससे महिला की कलाई और बाएं हाथ की उंगली पर चोटें आईं। इसके बाद महिला चिल्लाई और फिर सैफ अली खान और करीना कपूर दौड़ते हुए कमरे में आए।
इसके बाद, सैफ अली खान ने आरोपी से पूछा कि वह कौन है और क्या चाहता है, लेकिन आरोपी ने सैफ पर भी हमला कर दिया। इस दौरान सैफ को गर्दन के पीछे, दाहिने कंधे, पीठ के बाईं ओर, बाएं हाथ की कलाई और कोहनी पर गंभीर चोटें आईं। इसके अलावा, सैफ की दाहिनी कलाई, पीठ और चेहरे पर भी चोटें आईं। केयरटेकर के अनुसार, आरोपी की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच है, उसका रंग सांवला है और वह पतले शरीर वाला है।
आरोपी ने गहरे रंग की पैंट और शर्ट पहन रखी थी और सिर पर एक कैंप रखा हुआ था। बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के चार बजे चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया। सैफ अली खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के घर पर ये हमला हुआ। हमले में सैफ अली खान घायल हो गए। इसके बाद अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर उनकी टीम की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि वह अब खतरे से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें : सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा