रायपुर। कल 14 सिंतबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ (Prime Minister Narendra Modi Raigarh on 14 September) आएंगे। जहां सरकारी कार्यक्रम के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस बार इनकी आगवानी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजाए डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (Deputy CM TS Singhdev) करेंगे। पीएम मोदी रायगढ़ के कोंडातराई में आयोजित कई कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
पीएम मोदी का 14 सितंबर को मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ का दौरा है। फर्स्ट हाफ में वे भोपाल में रहेंगे। वहां से भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दोपहर दो बजे रायगढ़ के जिंदल हवाई पट्टी पहुंचेंगे। वहां स्वागत की औपचारिकता के बाद वे हेलिकाप्टर से कोंडातराई जाएंगे। 2.15 बजे वे कोंडातराई पहुंचेंगे। वहां ढाई बजे से लेकर तीन बजे तक सरकारी कार्यक्रम है। कोंडातराई में दो मंच बन रहा है। एक पर सरकारी कार्यक्रम होंगे। दूसरे पर आम सभा होगी। सरकारी कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी 3 बजे से 4 बजे तक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करेंगे। आम सभा के तुंरत बाद वे रायगढ़ रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा का रिव्यू करने प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा अफसरों के साथ आज दोपहर रायगढ़ पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट से लेकर हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया। उनके साथ खुफिया चीफ डॉ0 आनंद छाबड़ा, बिलासपुर आईजी अजय यादव भी थे।
यह भी पढ़ें : रूपा गांगुली को ‘भ्रष्ट बीजेपी नेताओं’ के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें : संसद के विशेष सत्र का एजेंडा एक व्यक्ति को छोड़कर किसी को नहीं पता: कांग्रेस