रमजान (Ramzan)के महीने में मक्का जा रही एक बस भीषण हादसे का शिकार हो गई है. सऊदी अरब के प्रांत असीर में यात्रियों को ले जा रही यह एक पुल पर हादसे का शिकार हो गई जिससे इस बस में भीषण आग लग गई. बस में आग लगने के चलते 20 यात्रियों की जिंदा जल जाने से मौत हो गई. वहीं 29 लोग इस हादसे में बुरी तरह से झुलस गए हैं. आग पर काबू पा लिया गया है और घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
हर साल रमजान के महीने में लाखों लोग मक्का की यात्रा करते हैं. इसी यात्रा पर जा रही बस एक पुल पर हादसे का शिकार हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बस में आग लगने के चलते 20 लोगों की मौत हुई है और कम से कम 29 लोग बुरी घायल हुए हैं. यह भी कहा जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले लोग अलग-अलग देशों के रहने वाले थे.
🔴SAUDI ARABIA :#VIDEO TERRIFYING ACCIDENT ON THE WAY TO HOLY CITY MECCA!
A bus carrying UMRAH pilgrims lost control, overturned bursting into flames.
At least 20 people killed, 29 people injured. #BreakingNews #UltimaHora #Mecca #Accident #Accidente pic.twitter.com/l3j2kAlops— LoveWorld (@LoveWorld_Peopl) March 27, 2023