चीन के बढ़ते कोविड मामलों ने एक बार फिर से डरा दिया है. दरअसल महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में कोरोना के केस रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो ने कहा कि चीन में बुधवार को 31,454 मामले दर्ज किए , जिनमें 27,517 मामले बिना लक्षणों के सामने आए. चीन में कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन, सामूहिक परीक्षण और यात्रा प्रतिबंधों जैसे उपाय अपनाए जा रहे हैं.
हालांकि कोरोना के नए मामले चीन की 1.4 बिलियन की विशाल आबादी की तुलना में काफी कम है. लेकिन बीजिंग की सख्त जीरो कोविड पॉलिसी के तहत, महामारी के हल्के प्रकोप से भी पूरे शहरों को बंद कर सकते हैं और संक्रमित रोगियों के संपर्कों में आने वाले को सख्ती से क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा सकता है. जीरो कोविड पॉलिसी ने देश में काफी आक्रोश भी पैदा किया. नतीजतन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में विरोध भी देखने को मिले.