न्यूयॉर्क, अमेरिका: भारतीय मूल के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) ने इतिहास रचते हुए न्यूयॉर्क मेयर चुनाव जीत लिया है। उन्हें कुल 50.4 प्रतिशत वोट मिले हैं। जोहरान, मशहूर फिल्म डायरेक्टर मीरा नायर और प्रख्यात अकादमिक महमूद ममदानी के बेटे हैं।
ममदानी पिछले 100 वर्षों में न्यूयॉर्क के सबसे युवा, पहले भारतवंशी और पहले मुस्लिम मेयर बन गए हैं। जीत के बाद दिए गए अपने विक्ट्री स्पीच में उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के ऐतिहासिक भाषण “ट्रिस्ट विद डेस्टिनी” का जिक्र करते हुए कहा कि “आज न्यूयॉर्क ने भी अपनी नियति से मुलाकात की है।”
स्पीच के बाद मंच पर माहौल उत्सव में बदल गया। जोहरान ममदानी अपनी पत्नी के साथ बॉलीवुड गीत ‘धूम मचा ले’ पर झूमते नजर आए। इसी दौरान उनकी मां, प्रसिद्ध निर्देशक मीरा नायर मंच पर पहुंचीं और बेटे को गले लगाकर भावुक हो उठीं। वहीं पिता महमूद ममदानी भी इस खास पल के साक्षी बने।
ममदानी ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी जीत सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि हर उस समुदाय की है जो समान अवसर, सम्मान और विविधता में विश्वास रखता है। उन्होंने कहा कि वे न्यूयॉर्क को “समानता और समावेशिता का प्रतीक शहर” बनाने के लिए काम करेंगे।
