इजरायल का बड़ा बयान : गाजा में युद्धविराम तब तक नहीं होगा शुरू जब तक हमास…

इससे पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल को अभी भी हमास की तरफ से रविवार को रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं मिली है। इस वजह से संघर्ष विराम की शुरुआत में देरी होगी।

  • Written By:
  • Publish Date - January 19, 2025 / 01:56 PM IST

यरूशलेम, 19 जनवरी, (आईएएनएस)। गाजा (Gaza) में युद्धविराम लागू होने में देरी हो रही है। मध्यस्थ कतर की घोषणा के अनुसार गाजा में रविवार सुबह 8.30 (स्थानीय समय) पर संघर्ष विराम शुरू होना था। हालांकि रविवार सुबह इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमला जारी रखेगी क्योंकि सीजफायर अभी प्रभावी नहीं हुआ है।

इससे पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल को अभी भी हमास की तरफ से रविवार को रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं मिली है। इस वजह से संघर्ष विराम की शुरुआत में देरी होगी।

द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक पीएम नेतन्याहू ने “आईडीएफ को निर्देश दिया कि युद्ध विराम, जो सुबह 8:30 बजे प्रभावी होने वाला था, तब तक शुरू नहीं होगा जब तक कि इजरायल को रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं मिल जाती, जिसे हमास ने उपलब्ध कराने का वादा किया है।”

इजरायली अधिकारियों के अनुसार, युद्ध विराम के पहले दिन गाजा से तीन महिला बंधकों को रिहा किया जाना है। हमास को शनिवार दोपहर तक उनके नाम उपलब्ध कराने थे लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सेना गाजा पट्टी में हमले जारी रखे हुए है, क्योंकि हमास युद्ध विराम समझौते का पालन नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा, “आज सुबह तक, हमास अपने दायित्वों को पूरा नहीं किया, और समझौते के विपरीत उसने बंधकों के नाम इजरायल को नहीं बताए [जिन्हें रविवार को रिहा किया जाना है]।”

हगारी ने कहा, “प्रधानमंत्री के निर्देश के अनुसार, जब तक हमास अपने दायित्वों को पूरा नहीं करता है, तब तक युद्ध विराम प्रभावी नहीं होगा। आईडीएफ अब गाजा में हमले जारी रखे हुए है, जब तक हमास समझौते के लिए अपने दायित्वों को पूरा नहीं करता है।”

आईडीएफ के मुताबिक कुछ समय पहले उसने उत्तरी और मध्य गाजा में हमास के ठिकानों पर तोपखाने से गोलाबारी और कई ड्रोन हमले किए।

इससे पहले शनिवार को मध्यस्थ कतर के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, “दोनों पक्षों के बीच समझौते के आधार पर…गाजा पट्टी में संघर्ष विराम रविवार को सुबह 8:30 बजे (06:30 GMT) शुरू होगा। हम अपने भाइयों को सावधानी बरतने, अत्यधिक सावधानी बरतने और आधिकारिक स्रोतों से निर्देशों की प्रतीक्षा करने की सलाह देते हैं।”

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया, जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए और 251 लोगों को बंधक बनाकर वापस गाजा ले जाया गया। इसके बाद यहूदी राष्ट्र ने हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिए।

इजरायल की सैन्य अभियान ने गाजा को बर्बाद करके रख दिया।

गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार तक लगभग 46,899 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, तथा कम से कम 110,725 घायल हुए हैं।