किम जोंग उन ने पहली बार दुनिया को अपनी बेटी से कराया रूबरू

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने शनिवार को पहली बार दुनिया को अपनी बेटी से रूबरू कराया.

  • Written By:
  • Updated On - December 29, 2022 / 10:27 AM IST

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने शनिवार को पहली बार दुनिया को अपनी बेटी से रूबरू कराया. समाचार एजेंसी केसीएनए ने शनिवार को बताया कि उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को ह्वासोंग-17 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया. परीक्षण के दौरान सबसे खास बात ये थी कि किम की बेटी भी उनके साथ मौजूद रही. जिसके बारे में पहले कभी सार्वजनिक रूप से कोई जानकारी नहीं साझा की गई थी. हालांकि केसीएनए ने उस लड़की का नाम नहीं लिया, जो तस्वीरों में एक सफेद बड़े कोट में अपने पिता के साथ मिसाइल को देखते हुए नजर आ रही है.

अमेरिका स्थित स्टिम्सन सेंटर में उत्तर कोरिया के नेतृत्व विशेषज्ञ माइकल मैडेन ने कहा, “यह पहला मौका है जब हमने किम जोंग उन की बेटी को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में देखा है.”  विशेषज्ञों का कहना है कि किम के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का है. हालांकि कुछ का मानना ​​था कि उन बच्चों में से एक सितंबर में राष्ट्रीय अवकाश के जश्न के फुटेज में देखा गया था. 2013 में सेवानिवृत्त अमेरिकी बास्केटबॉल स्टार डेनिस रोडमैन ने कहा कि किम की जू ऐ नाम की एक बेटी है. उस वर्ष उत्तर कोरिया की यात्रा के बाद, रोडमैन ने द गार्जियन अखबार को बताया कि उन्होंने किम और उनके परिवार के साथ समय बिताया और बच्चे को गोद में लिया.