इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) ने भारतीय डिप्लोमैट्स के घरों की गैस सप्लाई रोक दी है और स्थानीय गैस सप्लायर्स को भारतीय राजनयिकों को सिलेंडर न देने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, पाकिस्तान ने मिनरल वाटर और अखबारों की सप्लाई भी बंद कर दी है।
यह कदम पाकिस्तान ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदले की कार्रवाई के तौर पर उठाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की योजना का हिस्सा है, जिसके तहत पाकिस्तान भारत से जवाबी कार्रवाई कर रहा है।
भारत ने भी इसका जवाब देते हुए दिल्ली में तैनात पाकिस्तानी डिप्लोमैट्स को अखबारों की सप्लाई रोक दी है।
यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने भारतीय डिप्लोमैट्स के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की हो। 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारतीय एयर स्ट्राइक के जवाब में भी पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय डिप्लोमैट्स को परेशान किया था। उस समय भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया और अन्य अधिकारियों को परेशान किया गया था, जिसमें लगातार पीछा करना, सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ करना और फर्जी कॉल्स करना जैसी घटनाएं शामिल थीं।
पाकिस्तान द्वारा गैस, पानी और अखबार रोकने का कदम वियना कन्वेंशन (1961) का उल्लंघन है। इस कन्वेंशन के तहत मेज़बान देश को डिप्लोमैटिक मिशन के सुचारू कार्य के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करनी होती हैं। पाकिस्तान ने जानबूझकर इन बुनियादी सप्लाई को रोककर भारतीय मिशन की कार्यप्रणाली में बाधा डाली है, जो कि वियना कन्वेंशन के उद्देश्य के खिलाफ है।