रायपुर । विधानसभा में सोमवार को शून्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project)में गड़बड़ी की जांच ईओडब्ल्यू से जांच कराए जाने(EOW to conduct investigation) का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि अगर जांच की बात सदन में ही की जाती तो ज्यादा अच्छा रहता। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राजस्व मंत्री को सदन में वक्तव्य देने के निर्देश दिए।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि मैने भारतमाला परियोजना का सवाल सदन में लगाया था, तब हमने जांच की मांग की थी। राजस्व मंत्री संभागीय आयुक्त से जांच कराने की बात कहते रहे, लेकिन शाम को कैबिनेट ने निर्णय लिया गया कि ईओडब्ल्यू से जांच होगी।
इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि अगर सदन में कोई मामला चल रहा था तो कोई निर्णय लेने से पहले सदन को सूचना देनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को इस मामले में सदन में वक्तव्य देने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: जल जीवन मिशन का मुद्दा फिर गूंजा, महंत बोले, कब तक पिछली सरकार का नाम लेकर बचते रहेंगे