PM मोदी की एक बड़ी पहल : कृषि अवसंरचना कोष’ के विस्तार को मंजूरी-CM विष्णुदेव साय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘कृषि अवसंरचना कोष’ के विस्तार (Expansion of Agricultural Infrastructure Fund) को मंजूरी दी गई है।

  • Written By:
  • Updated On - August 30, 2024 / 03:02 PM IST

  • ‘कृषि अवसंरचना कोष’ के विस्तार को मंजूरी मिलने पर सीएम साय ने पीएम मोदी के प्रति जताया आभार

केन्द्र सरकार की पहल से न केवल किसानों की आय में होगी वृद्धि, बल्कि कृषि उत्पादन में सुधार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मिलेगी मजबूती

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में ‘कृषि अवसंरचना कोष’ के विस्तार (Expansion of Agricultural Infrastructure Fund) को मंजूरी दी गई है। इस महत्वपूर्ण फैसले के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हाल ही में केन्द्रीय मंत्री मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘कृषि अवसंरचना कोष’ के विस्तार को मंजूरी दी है, जिससे कृषि परियोजनाओं को सुदृढ़ करने और कृषि उत्पादकता में वृद्धि को प्रोत्साहित किया जा सकेगा। यह निर्णय किसानों के हित में लिया गया है, जो देश और प्रदेश दोनों में कृषि क्षेत्र के व्यापक विकास में सहायक होगा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस पहल से न केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि कृषि उत्पादन में सुधार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। यह कदम मोदी सरकार की कृषि अवसंरचना के विकास के माध्यम से किसानों की आर्थिक समृद्धि और कृषि की दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : अंबिकापुर, जगदलपुर और कोरबा में शुरू होंगे निजी FM रेडियो!  PM मोदी को CM का आभार

यह भी पढ़ें : बिजली आपूर्ति बहाल होने पर ‘हर्राडांड़वासियों’ ने दिया CM विष्णुदेव को दिया धन्यवाद

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चंद्रनॉहू कुर्मी क्षत्रीय समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिले विनोद चंद्राकर

यह भी पढ़ें : सुशासन की सरकार में सभी वर्गों को मिल रहा आगे बढ़ने का मौका-कान्यकुब्ज ब्राम्हण महासभा का प्रतिनिधिमंडल विष्णुदेव साय से मिला