BJP नेता ‘चौलेश्वर चंद्राकर’ बोले-भूपेश बघेल की निगाहें ‘फर्जियों’ का साथ रहकर फर्जी वाली सोच हो गई!

बीजेपी नेता चौलेश्चर चंद्राकर ने कहा भूपेश बघेल द्वारा 29 नक्सलियों के इनकाउंटर को फर्जी बताने पर उन्हें कड़वी सियासी घूंट पिलाई।

  • Written By:
  • Updated On - April 17, 2024 / 03:40 PM IST

भूपेश की दकियानूसी सोच का परिचायक है 29 नक्सलियों के इनकाउंटर को फर्जी बताना!

रायपुर। बीजेपी नेता चौलेश्चर चंद्राकर (BJP leader Chauleshar Chandrakar) ने कहा भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) द्वारा 29 नक्सलियों के इनकाउंटर को फर्जी बताने पर उन्हें कड़वी सियासी घूंट पिलाई। कहा-भूपेश बघेल की निगाहे फर्जियो का साथ रहकर फर्जी वाली सोच हो गई है। फर्जी गोल घेरों से बाहर निकले भूपेश बघेल। नक्सलियों का आतंक मैने और हमारे वरिष्ठ नेताओं ने दंश झेला है। फर्जी मुठभेड़ कहने पर नक्सली हमले में घायल रहे डा.चौलेश्वर चंद्राकर ने पूर्व मुख्यमंत्री पर तीखा प्रहार किया।

कहा कि बस्तर सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में नक्सली वारदात करते रहे। 16 अप्रैल को कांकेर जिला में पुलिस बल की सहायता से कामयाबी मिली है। लगभग 29 नक्सली मारे गए हैं। यह छत्तीसगढ़ शासन की बड़ी कामयाबी है विष्णु सरकार , की बहुत बड़ी उपलब्धि है। भूपेश बघेल के कार्यकाल में फर्जी लोग सरकार को घेर कर बैठ गए थे, जो बड़े बड़े करनामा को अंजाम देते रहे हैं। आज वो सभी लोग जेल के सलाखों में कैद हैं। इसके अलावा कई लोगों के ऊपर अपराधिक केस भी दर्ज हो गए है और कई फरारी काट रहे हैं।

  • इसी वजह से छत्तीसगढ़ से भूपेश सरकार को जनता ने अलविदा कर नकार दिया है। इन्ही मानसिकता के कारण भूपेश बघेल जी की सोच फर्जियों की तरह ज्यादा संरक्षण देने का कार्य हो रहा है। ईमानदार कौन बेईमान कोन पहचान कर पाने में दुविधा हो रही है। यदि ऐसे लोगों से बाहर निकल जाय तो शायद दृष्टि सही हो जायेगी।

झीरम नक्सली हमले में गोली लगने से घायल रहे डा. चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा है कि जब ऐसे घटना पर तत्काल प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए बिना जाने समझे कोई भी घटना फर्जी कह देना सरासर अन्याय है। मीडिया के सिर्फ सुर्खिया पाने के लिए ठीक नहीं हैं। देश में घटना बता कर नही आती है देश , प्रदेश में आए दिन दर्दनाक घटना हादसे होते ही रहते हैं। राजनीतिक चश्मा से न देखकर भावनात्मक होना भी चाहिए। नक्सली और पुलिस के मुठभेड़ में कई पुलिस जवान शहीद हो गए कई घायल हुए है। हमारी हमदर्दी उनके साथ है उनके जज्बे को सलाम करता हूं। भूपेश बघेल जी का सोच बेहद कमजोर है। इनके स्वयं के इंटेलीजेन के कारण ये हश्र हो रहा है निर्णय लेने की क्षमता आए दिन खत्म हो रही है। चौलेशवर चंद्राकर ने पूर्व मुख्यमंत्री को सलाह दिया है जल्दबाजी में कोई भी बयानबाजी न दें। जनता इन सब बातों से वाकिफ है। वामपंथी विचारधारा से बाहर आकर शांति सद्भावना से काम लेने में छत्तीसगढ़ राज्य की भलाई है। भूपेश की दकियानूसी सोच का परिचायक है 29 नक्सलियों के इनकाउंटर को फर्जी बताना

यह भी पढ़ें : डिप्टी CM विजय शर्मा बोले, भूपेश का 29 नक्सलियों के ‘मारे जाने’ को फर्जी बताना, बस्तर के ‘जवानों’ का अपमान…VIDEO

यह भी पढ़ें : कांग्रेस 5 साल में ‘महिलाओं’ को 500 रुपए नहीं दे पाई! फिर झूठी ‘घोषणाएं’ कर रही! BJP महिला नेत्रियों का वार