बलौदाबाजार। कहते हैं कि अगर में मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो मंजिल मिलना तय है। ऐसी ही एक कहानी बलौदाबाजार जिले के ग्राम पंचायत कटगी के रहने वाले अजय देवांगन (Ajay Dewangan) की है। जिन्होंने कपड़ा बुनने का काम करते हैं, उनका भी चयन CGPSC में नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है। छत्तीसगढ़ पीएससी में उनको 19वां रैंक हासिल हुआ है. रिजल्ट आते ही गांव के लोगों में खुशी की लहर छा गई. गांव के लोगों ने बैंड बाजे के साथ अजय का स्वागत किया।
अजय के पिता का कहना था कि जब अजय ने मुझे बताया कि पापा मैं लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पास हो गया, तहसीलदार बन गया, तो आंखों में खुशी की आंसू आ गए. क्योंकि कपड़ा बुनने का काम करने वाला लड़का अपनी मेहनत और पढ़ाई लिखाई के दम पर अब तहसीलदार बन गया।
आपको बता दें कि अजय जिस गांव में रहता हैं उस गांव के हर घर में देवांगन समाज के लोग रहते हैं, जो कपड़ा बुनने का काम करते हैं. इस गांव का कपड़ा देश-विदेश में बिकती है, इसलिए अजय भी अपने घर का में कपड़ा बुनने का काम करते थे. अपने पिता का हाथ बताते थे. साथ ही साथ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. कड़ी मेहनत के बाद अब अजय को सफलता मिली और नायब तहसीलदार के पद पर उनका चयन हुआ।
अजय ने कहा कि वह पढ़ाई में भी काफी समय देते थे. अभी और भी पीएससी एग्जाम आगे दिलाएंगे क्योंकि अजय का कहना है कि वह डिप्टी कलेक्टर बनना चाहते हैं, इसलिए वे आगे और इसकी तैयारी करेंगे. साथ ही होने युवाओं के लिए कहा कि मन लगाकर पढ़ें. अपने परिवार को देखकर पढ़ें. अपने माता-पिता की उम्मीदें को पूरा करें. आपका आगे उज्जवल भविष्य रहेगा।
यह भी पढ़ें : मंत्री के क्षेत्र में ‘स्वास्थ्य सेवाओं’ की खुली पोल, खाट पर मरीज…गुलाब कमरो ने कहा-दीया तले अंधेरा
यह भी पढ़ें :साय सरकार का क्रांतिकारी मेगाप्लान : केंद्र की मंजूरी मिलने पर ट्रेन से भी जल्दी ‘रायपुर से मुंबई’ का सफर
यह भी पढ़ें : लखनऊ सुपरजायंट्स ने नए कप्तान पर फैसला कर लिया है : संजीव गोयनका