जल्द बनकर तैयार होगी छत्तीसगढ़ की पहली वेब सीरीज, इस धमाकेदार स्टोरी पर बन रही

  • Written By:
  • Updated On - April 13, 2025 / 01:59 PM IST

रायपुर। (Chhattisgarh webseries) बॉलीवुड में विकल्‍प के रूप में जब से ओटीटी प्‍लेटफॉर्म आया है। तब से दर्शकों का मूवमेंट भी बदला है। ओटीटी के आने से रीजनल कंटेंट की गुंजाइश बढ़ गई है। अब छोटे शहरों में भी वेबसीरीज शूट होने लगी हैं। इन वेबसीरीज में स्थानीय चेहरों को भी लिया जाने लगा है। लिहाजा अभिनय में स्कोप बढ़ रहा है। बता दें छत्तीसगढ़ में वैसे तो कई फिल्में बनती हैं, लेकिन एक नया प्रयोग युवाओं के द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि पहली छत्तीसगढ़ी वेब सीरीज बनने जा रही है। “सरकारी अफ़सर” मंजिल नहीं शुरुआत हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ के कई बड़े कलाकार इस पर नजर आएंगे।

नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा

छत्‍तीसगढ़ी वेब सीरीज में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा देने वाली स्टोरी हो सकती है। बता दें कि सरकारी अफसर के नाम से यह वेब सीरीज CGPSC की तैयारी पर बनाई जा रही है। इस वेब सीरीज में युवाओं के संघर्ष समेत अन्‍य कहानियां भी दिखाई जाएंगी।

सीजीपीएससी की वेब सीरीज में सबसे ज्‍यादा चर्चा

इस वेब सीरीज में खास बात यह है कि इसमें परिवार के संघर्ष व तैयारी के दौरान आप बीती को बताई जाएगी। साथी रोमांस का भी कलेवर इस सीरीज में दिखाया जाएगा। प्रदेश में CGPSC एक ऐसा विषय है जो कि बीते दिनों परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार की वजह से काफी चर्चा का विषय रहा है और ऐसे में इस तैयारी पर आधारित पहली वेब सीरीज आने जा रही है।

ये कलाकार रहेंगे वेब सीरीज का हिस्‍सा

इस वेब सीरीज में फुफु के नाम से प्रसिद्ध कलाकार अनिल सिन्हा, फेमस कॉमेडियन अमन सागर, वैष्णवी जैन नजर आएंगी।

छत्‍तीसगढ़ की पहली वेब सीरीज

छत्‍तीसगढ़ी में बन रही वेब सीरीज में सरकारी अफसर में स्‍थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है। प्रदेश में इसकी शूटिंग भी शुरु हो चुकी है। यह सीरीज पांच पार्ट में बनने जा रही है। इसमें युवाओं के तैयारी के संघर्ष, घोटाले, सरकार की भूमिका समेत कई ऐसे अनछुए पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। यह वेब सीरीज छत्‍तीसगढ़ के लिए अहम मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : गजब के बैंक अफसर, दूसरे की जमीन कर दिए नीलाम