रायपुर, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर के साइंस काॅलेज के मैदान में आयोजित समारोह में विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) को मुख्यमंत्री और अरुण साव व विजय शर्मा को उप-मुख्यमंत्री पद की राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्रन ने शपथ दिलाई। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री व दो उप-मुख्यमंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जहां एक ओर शपथ की प्रक्रिया चल रही थी तो दूसरी ओर जनसमूह के बीच से मोदी-मोदी के नारे गूंज रहे थे।
इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन विशाल मंच बनाए गए थे, जिसमें बीच के मंच में शपथ ग्रहण हुआ तथा एक ओर अतिविशिष्ट आमंत्रित व्यक्तियों तथा दूसरी ओर नवनिर्वाचित विधायकों के लिए मंच बनाया गया था। ज्यादा से ज्यादा लोग शपथ ग्रहण को देख सकें, इसके लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थी।
छत्तीसगढ़ में नव प्रभात…
नई आशाएं, नया विश्वास…
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ।
राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने दिलाई शपथ।#SushasanKaSuryoday#CGNEWCM pic.twitter.com/d16bg1cx8a— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 13, 2023