रमन ने ‘3 राज्यों की जीत के बहाने’ कहा-कांग्रेस मुक्त होगा ‘छत्तीसगढ़’

By : madhukar dubey, Last Updated : March 3, 2023 | 11:05 am

छत्तीसगढ़। त्रिपुरा व नागालैंड और मेघायल में चुनावी जीत को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने मोदी की नीतियों का असर बताया। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट कर लिखा, माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की विकास व जनहितकारी नीतियों का परिणाम पूरे देश में पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक दिखाई पड़ रहा है। त्रिपुरा व नागालैंड चुनाव में @BJP4India की जीत के साथ ही मोदी जी के विकास कार्यों से जल्द छग भी कांग्रेस से मुक्त होगा।

भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कल पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा था, आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) में टिकट वितरण के लिए जो जीतने वाला प्रत्याशी होगा, उसे ही टिकट मिलेगा।

मेघालय तथा नागालैंड में चुनाव परिणाम को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तथा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का इस देश में कोई असर नहीं दिख रहा है। कहा, 3 राज्यों के चुनाव परिणाम ने बता दिया है कि आगामी नवंबर माह में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सफलता मिलेगी और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।