BJP के ‘Twitter’ पर छाया भूपेश के ‘भूलनकांदा’!

BJP के ट्विटर पर भूपेश (Bhupesh) के भूलनकांदा (bhulankanda) की धूम मची है। इसके जारी विडियो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

  • Written By:
  • Updated On - March 30, 2023 / 11:43 PM IST

छत्तीसगढ़। BJP के ट्विटर पर भूपेश (Bhupesh) के भूलनकांदा (bhulankanda) की धूम मची है। इसके जारी विडियो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में थिरकने वाले विडियो के टूल किट का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही विडियो पर तमाम योजनाएं और चुनावी वादों को लिखकर सियासी वार करने की कोशिश है। हां, इतना तो है कि इस विडियो को देखने के बाद हर कोई भूपेश काका के बिंदास अंदाज की याद तरोताजा हो रही है। क्योंकि जब कोई मौका होता है तो भूपेश बघेल लोगों के रंग में रंग जाते हैं। इसकी तारीफ भी लोग करते हैं। खैर, बीजेपी ने इसमें कांग्रेस और उनकी कुछ वादों की क्लिपिंग के जरिए सियासी अभियान छेड़ा है।