एसएसपी संतोष सिंह ने लिखा-परित्राणाय साधूनाम्, इनकी खैर नहीं

राजधानी के एसएसपी ढ्ढक्कस् संतोष सिंह ने संस्कृत में ट्वीट किया है । जिसमें आईपीएस ने लिखा, परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्ज् सोशल

  • Written By:
  • Updated On - November 27, 2024 / 06:17 PM IST

    अब दादागिरी और अपराध करने वालों की खैर नहीं

रायपुर। राजधानी के एसएसपी ढ्ढक्कस् संतोष सिंह ने संस्कृत (Capital’s SSP Santosh Singh said Sanskrit)में ट्वीट किया है । जिसमें आईपीएस ने लिखा, परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्ज् (Paritranaya Sadhunam Vinashaya Cha Dushkritamj)सोशल मीडिया पर दादागिरी करने वालों की शामत।

एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां, बदमाशों व अड्डेबाजी पर कार्यवाही, विजिबल पुलिसिंग और नशे के खिलाफ कार्यवाहियों पर जोर दिया जा रहा है। जिला रायपुर में माह फरवरी से अब तक आईपीसी/बीएनएस के तहत 7970 अपराध दर्ज किए गए हैं। पिछले साल इसी अवधि में 8224 अपराध दर्ज हुए थे। इस तुलनात्मक अवधि में अपराधों में 3 प्रतिशत की आंशिक कमी हुई है।

पिछले साल चाकूबाजी की 171 की जगह 102 घटनाएं और हत्या के 54 की बजाय 58 घटनाएं हुई हैं। चाकूबाजी में 40 फीसदी की कमी, हत्या में 7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। छेड़छाड़/यौन हिंसा में 28 फीसदी, बलात्कार में 8 फीसदी, चोरी में 9 और मारपीट में 3 प्रतिशत की कमी है। इस वर्ष माह फरवरी से चलाए जा रहे नशे के खिलाफ निजात अभियान के कारण एनडीपीएस व आबकारी के दर्ज प्रकरणों में तेजी के कारण कुल पंजीबद्ध अपराध में बढ़ोतरी परिलक्षित हो रही हैं।

यह भी पढ़ें:  प्रदीप उपाध्याय आत्महत्या कांड में यू टर्न, प्रेम प्रसंग का खुलासा