TS Singhdeo: बेखौफ मंत्री टीएस बाबा, जब प्रदर्शकारियों के बीच घुस गए, जानें, पूरा वाक्या

अंबिकापुर में सरकारी अस्पताल में बिजली कटने से 4 बच्चों की मौत की सूचना पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) मौके पर पहुंचे थे।

  • Written By:
  • Publish Date - December 5, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुर। अंबिकापुर में सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में बिजली कटने से 4 बच्चों की मौत की सूचना पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) मौके पर पहुंचे थे। जब वे अस्पताल (Hospital) के अंदर ही थे। उधर, बाहर बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन करने लगे। स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। जब मंत्री टीएस बाबा को जानकारी हुई तो वे तत्काल बाहर निकल गए। इतना ही नहीं, वे बात करने के लिए प्रदर्शनकारियों के बीच घुस गए। जबकि बीजेपी कार्यकर्ता उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए काला झंडा दिखा रहे थे। इसके बावजूद टीएस बाबा पर कोई फर्क नहीं पड़ा। वे बेलौस होकर कहा की आप लोग निश्चिंत हो जाइए। जो भी लापरवाही हुई है। उसके सभी जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी। ये बहुत ही दुखद घटना है। बता दें, आज दिनभर इस मुद्दे पर बीजेपी ने चक्का जाम करते रहे।

पहली बार स्वास्थ्य मंत्री नाराज दिखे

इसके पहले तक के निरीक्षण में चिकित्सक उनसे बेहद करीब से होकर बातचीत किया करते थे लेकिन इस बार एसएनसीयू में प्रवेश करते ही भर्ती मरीजों के संबंध में जानकारी लेने के दौरान एक चिकित्सक को उन्होंने दूर से खड़े होकर जानकारी देने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य मंत्री के कड़े रुख को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों में भी खलबली मची हुई है। उम्मीद की जा रही है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

Read More: BJP Candidate: वोट डालने के बाद बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद गिरफ्तार, फिर विरोध के चलते बैरंग गई झारखंड पुलिस