मुंबई: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के फैंस उस वक्त हैरान रह गए जब ‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया कि वह फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। फिल्म की निर्माण कंपनी वैजयंती मूवीज़ ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।
पोस्ट में लिखा गया कि “हम यह आधिकारिक रूप से घोषणा करते हैं कि दीपिका पादुकोण ‘कल्कि 2898 एडी’ के अगले भाग में नजर नहीं आएंगी। पहले भाग के लंबे सफर के बावजूद हम एक सशक्त साझेदारी नहीं बना पाए। और ऐसी फिल्म को उस स्तर की प्रतिबद्धता की जरूरत होती है। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
इसके तुरंत बाद Bollywood Hungama की रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि दीपिका ने फिल्म के लिए अपनी फीस में 25% बढ़ोतरी की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने दिन में केवल 7 घंटे शूटिंग करने की शर्त भी रखी थी।
चूंकि यह फिल्म एक वीएफएक्स-हैवी प्रोजेक्ट है, मेकर्स को लगा कि कम घंटे की शूटिंग से फिल्म का बजट और टाइमलाइन दोनों प्रभावित होंगे। दीपिका को मनाने के लिए प्रोड्यूसर्स ने उन्हें लग्जरी वैनिटी वैन देने का ऑफर भी दिया ताकि वह लंबे घंटों तक शूट कर सकें, लेकिन इस पर भी सहमति नहीं बनी।
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि जब दीपिका की टीम ने फीस या शेड्यूल में कोई एडजस्टमेंट नहीं किया, तब जाकर मेकर्स ने अलग होने का फैसला किया।
इस सब के बीच, फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन की इंस्टाग्राम स्टोरी ने भी काफी हलचल मचा दी। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की एंट्री वाला एक वीडियो दोबारा शेयर किया, जिसमें लिखा था —
“You can’t change what happened, but you can choose what happens next.”
Nag Ashwin Instagram
फैंस ने इसे दीपिका के बाहर होने से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर कयास लगाने शुरू कर दिए।
एक यूजर ने लिखा, “यह सिर्फ मदरहुड की वजह नहीं लग रही। वैजयंती जैसी महिला-नेतृत्व वाली कंपनी और नाग अश्विन जैसे डायरेक्टर के साथ ऐसा होना कुछ और संकेत देता है।”
दूसरे ने कहा, “कम से कम वो पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहे हैं।”