सतीश कौशिक के 67वें जन्मदिन पर पापोन ने उनकी याद में गाया गाना

लोक गायक पापोन (folk singer papon) ने दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik)  को उनकी 67वीं जयंती पर याद किया

  • Written By:
  • Updated On - April 14, 2023 / 06:24 PM IST

मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)| लोक गायक पापोन (folk singer papon) ने दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik)  को उनकी 67वीं जयंती पर याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने 2021 की फिल्म ‘कागज’ में उनके लिए गाना गाया था। पापोन ने ‘मोह मोह के धागे’, ‘कौन मेरा’ और ‘क्यों’ के लिए लोकप्रियता हासिल की।

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर द्वारा अपने दोस्त सतीश कौशिक के लिए आयोजित किए गए एक विशेष कार्यक्रम में पापोन ने दिवंगत अभिनेता और निर्देशक को श्रद्धांजलि देते हुए फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ का उनका पसंदीदा गाना ‘मोह मोह के धागे’ पेश किया।

पापोन ने कहा, हालांकि मुझे व्यक्तिगत रूप से सतीश कौशिक से मिलने का मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे उनकी फिल्म ‘कागज’ में उनके लिए गाने का सौभाग्य जरुर मिला। वह दिल से बच्चे थे और उनके साथ काम करने में अलग ही खुशी मिलती थी। जब मैं छोटा था, मेरे माता-पिता कलाकार थे, हम बहुत घूमते थे, और मैंने ज्यादा फिल्में नहीं देखीं। लेकिन सतीश कौशिक द्वारा ‘मिस्टर इंडिया’ में निभाए गए कैलेंडर के आइकॉनिक किरदार ने लोगों के मन में अलग छाप छोड़ी, वह किरदार सभी को याद ही होगा।

उन्होंने कहा कि वे अक्सर फोन पर बातचीत करते थे, उनसे आमने-सामने कभी नहीं मिलने के बावजूद, मेरी उनके साथ कई बार फोन पर बातचीत हुई, जहां उन्होंने मुझे बड़े उत्साह के साथ फोन किया और गाने के विभिन्न तरीकों का सुझाव दिया। मुझे उनसे मिलने का मौका नहीं मिलने का अफसोस है, लेकिन आज रात उन्हें श्रद्धांजलि देने के इस अवसर के लिए मैं आभारी हूं, और मैं आप सभी को यहां आने के लिए धन्यवाद देता हूं।

इस कार्यक्रम में सतीश कौशिक की पत्नी शशि, उनकी बेटी वंशिका और उनके सबसे अच्छे दोस्त अनिल कपूर के साथ-साथ जावेद अख्तर, शबाना आजमी, रानी मुखर्जी, सिद्धार्थ रॉय कपूर, जॉनी लीवर और सुभाष घई जैसे अन्य उल्लेखनीय कलाकार शामिल हुए।