आधार से LPG कनेक्शन लिंक करना जरूरी, नहीं तो नहीं मिलेगा सब्सिडी का पैसा

सरकार ने 2015 में "Give It Up" कैंपेन शुरू किया था, जिसके तहत आर्थिक रूप से सक्षम लोगों से स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने की अपील की गई थी.

  • Written By:
  • Publish Date - September 15, 2025 / 12:27 PM IST

नई दिल्ली: आजकल लगभग हर सरकारी योजना में आधार कार्ड की जरूरत होती है. अगर आपने अभी तक अपना आधार LPG कनेक्शन से लिंक नहीं किया है, तो आपको गैस सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा. इसलिए आधार से LPG कनेक्शन लिंक करवाना जरूरी है. यह प्रक्रिया बहुत आसान है. आप घर बैठे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से इसे कर सकते हैं.

सब्सिडी पाने के लिए गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करना आवश्यक है. अगर आप जनरल LPG कनेक्शन वाले हैं, तो आपको करीब 79 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी मिलती है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत यह राशि करीब 300 रुपये तक हो सकती है. एक साल में अधिकतम 12 सिलेंडर पर ही सब्सिडी मिलती है, लेकिन यह केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलती है, जिनकी फैमिली इनकम 10 लाख रुपये से कम है.

सरकार ने 2015 में “Give It Up” कैंपेन शुरू किया था, जिसके तहत आर्थिक रूप से सक्षम लोगों से स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने की अपील की गई थी. 2016 में नियम बनाया गया कि जिनकी सालाना फैमिली इनकम 10 लाख रुपये से ज्यादा है, उन्हें गैस सब्सिडी नहीं मिलेगी.

अगर आपका आधार LPG कनेक्शन और बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है, या e-KYC पूरी नहीं हुई है, तो सब्सिडी का पैसा मिलने में रुकावट आ सकती है. इसके अलावा, अगर आपका बैंक अकाउंट इनएक्टिव हो गया है या बंद हो चुका है, या आपका LPG कनेक्शन लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हो रहा है, तो भी सब्सिडी का पैसा नहीं आएगा.

आप ऑनलाइन LPG कनेक्शन को आधार से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSelfSeedingpds.aspx पर जाना होगा. यहां LPG कंपनी (इंडेन, भारत गैस, या HP गैस) का चयन करें, डिस्ट्रीब्यूटर और कंज्यूमर नंबर डालें, फिर आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें. OTP के जरिए वेरिफिकेशन करने पर आपके मोबाइल और ईमेल पर कन्फर्मेशन आ जाएगा.

अगर आपको ऑनलाइन प्रक्रिया में कोई समस्या हो, तो आप अपने LPG डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस में जाकर आधार कार्ड और गैस कनेक्शन की डिटेल्स जमा कर सकते हैं.

आप चाहें तो अपने बैंक अकाउंट में हर बार सिलेंडर बुकिंग के बाद सब्सिडी का पैसा पाने के लिए आधार लिंक और e-KYC को पूरी तरह से अपडेट रखें. इसके साथ ही बैंक अकाउंट एक्टिव और LPG कनेक्शन चालू होना जरूरी है.