बेंगलुरु में भूखी मुंबई लड़की की मदद करने वाला कैब ड्राइवर, वीडियो हुआ वायरल

लड़की की चिंता देखकर कन्नड़ बोलने वाले कैब ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोकी, बाहर गए और कुछ सैंडविच लेकर वापस आए।

  • Written By:
  • Publish Date - November 22, 2025 / 02:27 PM IST

बेंगलुरु: हाल ही में एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक मुंबई की लड़की अपने दोस्त के साथ कैब में बैठी थी और उन्होंने कहा, “मैं बहुत भूखी हूँ… और मेरी फ्लाइट 2 बजे रात की है। अब मैं क्या खाऊँगी?”

लड़की की चिंता देखकर कन्नड़ बोलने वाले कैब ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोकी, बाहर गए और कुछ सैंडविच लेकर वापस आए।

कैब ड्राइवर ने कहा, “अगर मेरी बहन भूखी होती, तो मुझे भी बुरा लगता।”
लड़की ने जवाब दिया, “मैं इस दयालुता को कभी नहीं भूलूंगी।”

इस छोटे लेकिन प्यारे इशारे ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है। वीडियो वायरल होते ही लोग कैब ड्राइवर की इंसानियत की तारीफ कर रहे हैं और इसे “इंडिया है तो ऐसा ही होता है” जैसी टिप्पणियों के साथ साझा किया जा रहा है।

इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि छोटे-छोटे अच्छे काम भी किसी के दिन को रोशन कर सकते हैं।