Operation Sindoor में भारत का प्रहार, पाकिस्तान का बड़ा खुलासा – “हमें जितना बताया गया, उससे कहीं ज़्यादा नुकसान हुआ”
By : hashtagu, Last Updated : June 3, 2025 | 12:06 pm

नई दिल्ली: भारत के सफल ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की गूंज अब दुनिया भर में सुनाई दे रही है। भारत ने इस ऑपरेशन में आतंकियों के ठिकानों को तो निशाना बनाया ही, लेकिन जब पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई के नाम पर भारत के सैन्य और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया, तो उसे कड़ा और करारा जवाब मिला। हालांकि पाकिस्तान बार-बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी ओर से नुकसान को कमतर बताने की कोशिश करता रहा, लेकिन अब उसी के एक सरकारी डोज़ियर (आधिकारिक दस्तावेज) ने सच्चाई की परतें खोल दी हैं।
पाकिस्तान ने खुद कबूला – “हम पर बताई गई जगहों से ज़्यादा हमले हुए”
पाकिस्तान द्वारा तैयार किए गए इस डोज़ियर के मुताबिक, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान कम से कम 8 अतिरिक्त ठिकानों पर भी हमले किए, जिनका जिक्र भारतीय वायु सेना ने आधिकारिक रूप से नहीं किया था। डोज़ियर में पेश किए गए नक्शों में पाकिस्तान के पेशावर, झांग, हैदराबाद (सिंध), गुजरात, गुजरांवाला, भवालनगर, अटक और छोर जैसे शहरों पर हमले दर्ज हैं।
इससे साफ हो गया है कि भारत ने पाकिस्तान के बेहद अंदर तक घुसकर ऑपरेशन (Operation Sindoor) को अंजाम दिया। पहले कहा गया था कि भारत ने 20 टारगेट्स को निशाना बनाया था, लेकिन असल में ये संख्या 28 तक पहुंची।
सैटेलाइट इमेजरी ने भी खोला पाकिस्तान का पोल
इससे पहले, मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा जारी की गई सैटेलाइट इमेज ने भी भारत के हमलों की सटीकता और पाकिस्तान को हुए नुकसान की पुष्टि की थी। इन हमलों में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय, मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ट्रेनिंग सेंटर सहित नौ अहम ठिकानों को निशाना बनाया गया था।
इसके अलावा, पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में भी कई आतंकवादी ठिकानों पर हमले हुए, जिनमें मुजफ्फराबाद, कोटली, रावलकोट, चकस्वरी, भीमबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल जैसे इलाके शामिल थे।
भारत ने पहले किया सिर्फ आतंकी ठिकानों पर वार
7 मई को हुए पहले दौर के हमलों में भारत ने केवल आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। लेकिन जब पाकिस्तान ने भारत के पश्चिमी हिस्सों में ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू किए, तो भारत ने मजबूर होकर पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया।
भारत का जवाब – 11 एयरबेस पर सर्जिकल स्ट्राइक
भारत ने जवाबी कार्रवाई में 11 प्रमुख पाकिस्तानी हवाई अड्डों को निशाना बनाया। इन एयरबेस में शामिल थे:
-
नूर खान
-
रफीकी
-
मुरीद
-
सुक्कुर
-
सियालकोट
-
पसरूर
-
चुनियन
-
सरगोधा
-
स्कारू
-
भोलारी
-
जैकोबाबाद
इन हमलों में हुए भारी नुकसान के चलते पाकिस्तान के पास सीजफायर (युद्धविराम) की मांग करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा, जिससे तीन दिन से जारी तनाव का अंत हुआ।
ALSO READ: CDS के बयान पर सियासी भूचाल: खरगे ने मांगा संसद का विशेष सत्र, कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की हो जांच