बजट सत्र का पहला चरण हुआ संपन्न- संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित

मंगलवार, 14 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक संसद का अवकाश रहेगा। बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च को शुरू होगा जो 6 अप्रैल तक चलेगा।

  • Written By:
  • Publish Date - February 14, 2023 / 12:25 AM IST

नई दिल्ली,13 फरवरी (आईएएनएस)| संसद (Parliament) के बजट सत्र का पहला चरण सोमवार को संपन्न हो गया है। लोक सभा और राज्य सभा, दोनों सदनों की कार्यवाही को सोमवार को 13 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसी के साथ बजट सत्र का पहला चरण संपन्न हो गया। मंगलवार, 14 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक संसद का अवकाश रहेगा। बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च को शुरू होगा जो 6 अप्रैल तक चलेगा।

बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन सोमवार को लोक सभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चली। सुबह 11 बजे प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू हुई। इसके बाद जीरो ऑवर के दौरान सांसदों ने लोक महत्व के मुद्दे उठाएं। आखिर में प्राइवेट मेंबर बिल पर चर्चा हुई और इसके बाद सदन की कार्यवाही को 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया।

लोक सभा के विपरीत राज्य सभा में आखिरी दिन भी हंगामा जारी रहा। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर विपक्षी सांसदों ने सोमवार को भी राज्य सभा में जमकर हंगामा किया जिसके कारण राज्य सभा के सभापति धनखड़ को दोपहर में ही सदन की कार्यवाही को 13 मार्च तक के लिए स्थगित करना पड़ा।