खरगे का बड़ा दावा: “पहलगाम हमले से पहले पीएम मोदी को मिला था खुफिया इनपुट, फिर भी नहीं हुई सुरक्षा कड़ी”

खरगे ने कहा, “जब आपको पहले से जानकारी थी कि कुछ बड़ा होने वाला है, तो आपने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क क्यों नहीं किया?

  • Written By:
  • Publish Date - May 6, 2025 / 05:20 PM IST

रांची : रांची में ‘संविधान बचाओ रैली’ को संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी को पहलगाम आतंकी हमले से तीन दिन पहले खुफिया एजेंसियों से स्पष्ट इनपुट मिला था, जिसके चलते उन्होंने जम्मू-कश्मीर की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी।

खरगे ने कहा, “जब आपको पहले से जानकारी थी कि कुछ बड़ा होने वाला है, तो आपने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क क्यों नहीं किया? कश्मीर पुलिस, खुफिया विभाग और बीएसएफ को समय रहते अलर्ट क्यों नहीं किया गया?”

उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, उसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, और इसके लिए सरकार को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। “आपने जब देशभर की बैठक में अपनी नाकामी स्वीकार कर ली, तो फिर इन मासूम जानों की जिम्मेदारी भी स्वीकार कीजिए,” खरगे ने तीखे लहजे में कहा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी 19 अप्रैल को कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के लिए कश्मीर दौरे पर जाने वाले थे, जिसे अंतिम समय में रद्द कर दिया गया था।

खरगे ने यह भी कहा कि वह एक नागरिक होने के नाते पाकिस्तान के खिलाफ सरकार के कदमों का समर्थन करते हैं, लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा कि “सरकार को नागरिकों की जान की परवाह नहीं है, तभी तो इतनी बड़ी चूक हुई और जिम्मेदारी लेने की बजाय चुप्पी साध ली गई।”