पटना:राजद (RJD) से तेज प्रताप यादव को निकाले जाने पर उनके छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। रविवार को मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा, “हमें ये सब अच्छा नहीं लगता है, न ही हम इसे बर्दाश्त करते हैं।”
तेजस्वी ने आगे कहा, “जहां तक बात मेरे बड़े भाई की है, तो राजनीतिक और निजी जीवन अलग-अलग होते हैं। निजी जीवन में निर्णय लेने का अधिकार हर व्यक्ति को है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर अपनी भावना स्पष्ट कर दी है और हम सबने उसे देखा है।”
उन्होंने साफ कहा, “हम बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं, जनता के सुख-दुख में भाग ले रहे हैं, उनके मुद्दे उठा रहे हैं।”
इस मुद्दे पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का भी कड़ा बयान सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रोहिणी ने लिखा, “जो परिवार, परंपरा और मर्यादा का पालन करता है, उस पर सवाल नहीं उठते। लेकिन जो व्यक्ति मर्यादा और विवेक को त्याग कर परिवार की प्रतिष्ठा को बार-बार ठेस पहुंचाता है, वह आलोचना का पात्र स्वयं बनता है।”
रोहिणी ने आगे लिखा, “हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर है और पार्टी हमारी पूजा। इनकी प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से आंच आए, ये हमें बिल्कुल भी स्वीकार नहीं।”