Virat Kohli Fitness: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा सभी खिलाड़ियों के लिए फिटनेस टेस्ट को अनिवार्य किए जाने के बाद, टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी जहां बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) पहुंचे, वहीं विराट कोहली ने यह टेस्ट लंदन में दिया।
कोहली को यह छूट BCCI से विशेष अनुमति मिलने के बाद मिली, जबकि बाकी खिलाड़ी भारत में ही टेस्ट के लिए बुलाए गए थे।
सूत्रों के मुताबिक, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह समेत कुल 25 से अधिक खिलाड़ियों ने बेंगलुरु में अपना फिटनेस टेस्ट पूरा किया।
फिटनेस जांच में खिलाड़ियों की यो-यो स्कोरिंग, स्ट्रेंथ टेस्ट और अन्य फिजिकल मूल्यांकन शामिल थे।
विराट कोहली, जो इन दिनों लंदन में अपने परिवार के साथ हैं, ने वहीं पर BCCI-स्वीकृत पर्यवेक्षण में यह टेस्ट पूरा किया।
BCCI ने हाल ही में सभी राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए फिटनेस टेस्ट को चयन से पहले जरूरी शर्त बना दिया है। बढ़ती चोटों की संख्या को देखते हुए बोर्ड अब फिटनेस पर कोई समझौता नहीं करना चाहता।
ऐसे में सिर्फ विराट कोहली को विदेश में टेस्ट की छूट मिलना सवाल खड़े करता है — क्या यह छूट अन्य खिलाड़ियों को भी मिल सकती है?
क्या यह नियम सिर्फ कुछ खिलाड़ियों पर ही लागू होता है?
जब एक वरिष्ठ BCCI अधिकारी से कोहली को मिली छूट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि “विराट ने संभवतः इसकी पूर्व स्वीकृति ली होगी।” हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या किसी अन्य खिलाड़ी को ऐसी छूट मिल सकती है या नहीं।