नवा रायपुर में CM साय के परिवार से मिले PM मोदी, तीन पीढ़ियों की आत्मीय मुलाकात चर्चा में

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के सरल और सहज स्वभाव की झलक इस मुलाकात में स्पष्ट दिखी।

  • Written By:
  • Updated On - December 1, 2025 / 02:59 PM IST

रायपुर। नवा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के परिवार की आत्मीय मुलाकात चर्चा का विषय बनी रही। CM साय ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर इस विशेष क्षण को जीवनभर याद रहने वाला अनुभव बताया। प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में आयोजित DGP–IG सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के सरल और सहज स्वभाव की झलक इस मुलाकात में स्पष्ट दिखी। उन्होंने बताया कि परिवारजनों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और मोदीजी ने उत्साहपूर्वक सभी का हाल-चाल जाना। खासकर बच्चों से उनका स्नेहिल संवाद परिवार को भावुक कर गया।

CM साय ने कहा, “यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की हमारे परिवार से हुई मुलाकात जीवन भर याद रहने वाला प्रेरक अनुभव है। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच मोदीजी जिस आत्मीयता से मिले, बच्चों से सहज होकर बात की और आशीर्वाद दिया, वह अविस्मरणीय है।”

उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान परिवार की तीन पीढ़ियाँ एक साथ प्रधानमंत्री के सान्निध्य में बैठीं, जिसे उन्होंने “भावुक कर देने वाला क्षण” बताया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए लिखा कि ऐसे अवसर परिवार और समाज दोनों के लिए प्रेरणा बनते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के इस आत्मीय व्यवहार और छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान हुई यह मुलाकात राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही हलकों में चर्चा का केंद्र बनी हुई है।