ढाका में अयाज सादिक से मिले जयशंकर, पाक नेता का दावा- खुद आकर मिलाया हाथ
By : hashtagu, Last Updated : January 2, 2026 | 10:45 pm
ढाका: पाकिस्तान (Pakistan) की संसद के स्पीकर अयाज सादिक ने दावा किया है कि भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर खुद उनके पास आकर हाथ मिलाने आए थे। यह मुलाकात 31 दिसंबर को ढाका में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम विदाई कार्यक्रम के दौरान हुई। अयाज सादिक ने बुधवार रात एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में इस मुलाकात का खुलासा किया।
अयाज सादिक के अनुसार, एस. जयशंकर खुद उनके पास आए, नमस्ते कहा और हाथ मिलाया। उन्होंने बताया कि जयशंकर ने मुस्कुराते हुए पहले अपना परिचय दिया और फिर कहा कि वह उन्हें पहले से पहचानते हैं और किसी परिचय की जरूरत नहीं है। इस दौरान नेपाल, भूटान और मालदीव के प्रतिनिधि भी वहां मौजूद थे। हालांकि, भारत सरकार की ओर से इस मुलाकात को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मई महीने में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला मौका था, जब दोनों देशों के बड़े नेता आमने-सामने मिले और हाथ मिलाया। इसी वजह से इस मुलाकात को कूटनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है। दोनों देशों के रिश्तों में लंबे समय से तनाव बना हुआ है और ऐसे माहौल में ढाका में हुई यह मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है।
इस मुलाकात की अहमियत इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि पिछले साल सितंबर में एशिया कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। उस घटना से दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव की तस्वीर साफ दिखाई दी थी।
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में खटास पिछले साल अप्रैल में और बढ़ गई थी, जब कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए भारत ने पाकिस्तान पर आरोप लगाए थे। इसके बाद भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था, जबकि पाकिस्तान ने इन आरोपों को खारिज किया था। इसी घटनाक्रम के बाद मई में दोनों देशों के बीच चार दिन तक सैन्य संघर्ष भी हुआ था, जिससे रिश्ते बेहद तल्ख हो गए थे।
ऐसे तनावपूर्ण हालात के बाद ढाका में हुआ यह हाथ मिलाना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला रहा और इसे भविष्य की कूटनीतिक संभावनाओं के नजरिए से भी अहम माना जा रहा है।




