भारत में प्रति व्यक्ति आय 2014-15 के बाद से हुई दोगुनी

2014-15 के बाद से देश की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी (India's per capita income) होकर 1.72 लाख रुपये हो गई है।

  • Written By:
  • Publish Date - March 6, 2023 / 03:02 PM IST

नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)| 2014-15 के बाद से देश की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी (India’s per capita income) होकर 1.72 लाख रुपये हो गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, शुद्ध राष्ट्रीय आय के मामले में प्रति व्यक्ति आय मौजूदा कीमतों में, 2022-23 में 1,72,000 रुपये थी, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15.8 प्रतिशत की वृद्धि है।

यह 86,647 रुपये से लगभग दोगुना है, जो 2014-15 में प्रति व्यक्ति आय थी। एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2020-21 और 2021-22 के लिए मौजूदा कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय क्रमश: 1,27,065 रुपये और 1,48,524 रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था।

इससे पता चलता है कि प्रति व्यक्ति आय में लगातार वृद्धि हुई है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में, भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो 2022-23 की दूसरी तिमाही में देखी गई 6.3 प्रतिशत की वृद्धि से कम है।